तो….., बात कर लेना।
अपने चांद सितारों से, अपना जब दामन भर लेना,
खाली सा लगे कोई हिस्सा, मुझे पिरो लेना,
ऊब जाओ, जब जिम्मेदारियों के तले,
जी घबराए तो, याद मुझे कर लेना,
दिन तुम्हारा जाएगा, भाग दौड़ में,
थक जाओ तो, मुझे याद कर लेना,
बिखरे खार बहुत तुम्हारे इर्द गिर्द,
दर्द छीन ले नींद तो, ‘बेतौल’ बात कर लेना।।
लेखक - अतुल पाण्डेय (बेतौल)