हो गए हो, आदत से, रफ्ता रफ्ता
वो पहला ही दिन था, तुम्हारी आंखों में, पढ़ लिया था मैने, तुम आओगे जरूर, मेरी जिंदगी में, रफ्ता रफ्ता, बेचैनी में गुजरे दिन, न कटती थीं रातें, तारों सितारों की, पढ़ने लगे चाल, रफ्ता रफ्ता, खामोश इकरार से तेरे, खिल गए है गुल, मन के गुलशन में, होठोंपे मुस्कान … Read more